चोरी के वाहन मौजूद होने की सूचना पर कार्रवाई

नौ लोगों की दुकान और गोदाम पुलिस ने चेक की

Meerut। सोतीगंज की सफाई का अभियान जारी है। गुरुवार शाम एएसपी के नेतृत्व में फोर्स ने हाजी गल्ला समेत कई कबाडि़यों की दुकान और गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सभी के कागजात भी चेक किए। वहीं, बाजार में कुछ कबाड़ी पुलिस कार्रवाई देखकर अपनी-अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर हो गए थे।

छापामार कार्रवाई की

एएसपी सूरज राय ने बताया कि तीन दुकानों पर चोरी के वाहनों की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर और फोर्स को लेकर उन्होंने सोतीगंज में कई कबाडि़यों की दुकान पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों और गोदाम में इंजन मिले। कबाडि़यों से जब उनके कागजात दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने पेपर दे दिए। उनकी पड़ताल करने पर सब सही मिला। उन्होंने बताया कि टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।

भाग गए कबाड़ी

थाना प्रभारी ने बताया कि हाजी गल्ला, अफसर, माजिद, सोनू, नावेद, आबिद, अजाज उर्फ छब्बीस, दिलशाद, आस मोहम्मद और हाजी नईम पहलवान के दुकान और गोदाम खंगाले थे। सभी के पास बरामद माल के कागजात थे। उधर, पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी। कई कबाड़ी अपनी दुकान और गोदाम का शटर बंद कर भाग गए थे।