- बूंद-बूंद से हो सकती है बड़ी बचत।

- हर रोज बचाया जा सकता हैं बहुत सारा पानी

Meerut- कार धोने की बजाए गीले कपड़े से पोछनी चाहिए। दिनभर बहती पानी की टोटी को बंद करना चाहिए। ऐसा करने से आप पानी की बचा सकते हैं। शहर में भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने पानी को बचाने की मुहिम चला रखी है। आइए जानते हैं कैसे आपके छोटे-छोटे उपायों से आप भी पानी की बचत में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे।

छोटी प्रयास, बड़ी बचत

कहते हैं बूंद बूंद से सागर बनता है, सही ही कहावत है। क्योंकि आपके रोजमर्रा के छोटे -छोटे कामों से पानी की बचत कर एक व्यक्ति दिनभर में 70 लीटर से भी अधिक पानी बचा सकते हैं। एक दिन में बु्रश करने से लेकर नहाने तक कम से कम एक व्यक्ति 20 लीटर तक पानी खर्च कर देता हैं। वहीं एक घर में औसतन 300 लीटर पानी तो खर्च हो जाता है।

आठ सालों से पानी को बचाने के लिए जागरुकता नागरिक एसोसिएशन के तहत काम किया है। जिसके तहत सौ से अधिक स्कूलों व कॉलेजों में जागरुकता सेमिनार हर साल चलाया जाता है। इसके अलावा हमने शहर में 40 से अधिक स्कूल में रेन वॉटर हॉरवेस्टिंग सिस्टम भी लगवाए हैं।

-गिरिश शुक्ला, महामंत्री, जागरूकता नागरिक एसोसिएशन

मैं 2004 से ही पानी को लेकर काम शुरु किया है। केंद्रीय भूजल बोर्ड के इंजीनियर भी मेरा सपोर्ट कर रहे हैं। इसके तहत हम ऐसे लोगों की मदद करते हैं जो अपने घर में वॉटर हॉरवेस्टिंग लगाना चाहते हैं। अभी पूठी गांव में रुरल रेन सेंटर बनाया है। जिससे वहां साल में दो लाख लीटर से अधिक पानी भी बचाया जाता है।

-रमन त्यागी, नीर फाउंडेशन

कर सकते हैं पानी की बचत

- आरओ के वेस्ट पानी को डेली यूज में लाया जा सकता है। जैसे कि उस पानी को पौछा व घर की सफाई में, वाहनों को धोने में, पौधों की सिंचाई करने में लगाया जा सकता है।

- नहाने में उतना ही पानी यूज करें, जिनमें की जरुरत हों, टंकी को खुला न छोडे़।

- वाहनों को धोने की जगह गीले कपड़े से पौछा जा सकता है।

- आपके घर में पानी का रिसाव न हो यह जांच करें।

- पानी के नलों को इस्तेमाल करने के बाद बंद रखें।

- मंजन करते समय नल को बंद रखें तथा अवश्यकता होने पर ही खोलें।

- संभव हो तो फव्वारे के स्थान पर बाल्टी व टब आदि में पानी भरकर इस्तेमाल करें।

- ऐसी वॉशिंग मशीन का यूज करें जिससे अधिक जल की खपत न होती हो।

- सब्जियों व फलों को धोने में उपयोग किए पानी को फूलों व सजावटी पौधों के गमलों को सींचने में किया जा सकता है।

- पानी की हौज को खुला न छोड़े।

- तालाबों, नदियों में कूड़ा न फेंके।

-जिस फिल्टर में आप पानी पीने के लिए साफ करते हैं, उसे नियमित साफ करते रहें।

ये भी है जरुरी बातें

- टपकता पानी का नल सप्ताह में 90 लीटर से अधिक पानी बर्बाद करता है।

- ब्रुश करते समय पानी चलता रखने से 10 लीटर प्रतिमिनट पानी बर्बाद होता है।

- कपड़े धोने में औसतन 95 लीटर पानी खर्च होता है।

हमने किया सहयोग

हमने अपने घर में वॉटर हॉरवेस्टिंग सिस्टम लगाया है। जिसे लगाने के बाद हमने कम से कम एक दिन में 80 लीटर पानी की बचत आराम से की है। -जीतेंद्र, शास्त्रीनगर निवासी

हमारे स्कूल में दो वॉटर हॉरवेस्टिंग सिस्टम हैं। जिनसें हमने काफी पानी की बचत की है। इसके अलावा हम अपने घर पर भी पानी के बचत के छोटे-छोटे उपाय करते रहते हैं।

- बीबी बंसल, प्रिंसिपल, एसडी

सदर