मेरठ (ब्यूरो)। कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित मेहंदी मोहल्ले में पानी की पाइपलाइन टूट जाने से पानी की अत्यधिक बर्बादी हो रही थी। उसे रोकने के लिए सारथी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर पाइप लाइन को सही कराया।

हज़ारों लीटर पानी बर्बाद
सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कल्पना पाण्डेय ने उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन के साथ पहुंचकर समस्या का त्वरित संज्ञान लिया और वहां पहुंचकर देखा कि लीकेज के कारण हज़ारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने तुरंत नगर निगम को फोन कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद नगर निगम से टीम ने पहुंचकर पानी की लीकेज को ठीक किया।

बर्बादी को रोकना होगा
संस्था के सार्थक प्रयास से लाखों-लाख लीटर पानी को बर्बाद होने से बचा लिया गया। कल्पना पाण्डेय का कहना है कि अगर हम इसी तरह पानी बर्बाद करते रहे तो बहुत जल्द हम सभी को गंभीर जलसंकट का सामना करना पड़ेगा। इसलिए हम सभी को जल की बर्बादी को रोकना होगा।