मेरठ (ब्यूरो)। राज्य यूनिवर्सिटी में 29वीं रैंक के साथ लखनऊ यूनिवर्सिटी पहले नंबर पर है। प्रदेश के कुल 11 उच्च शिक्षण संस्थान इस सूची में है। जिसमें तीन राज्य यूनिवर्सिटीज के अलावा केंद्रीय यूनिवर्सिटी व तकनीकी संस्थान भी है। यूपी से 86वीं रैैंक के साथ सीसीएसयू देश में दूसरे और 87वीं रैैंक के साथ रुहेलखंड यूनिवर्सिटी देश मेें तीसरे नंबर पर है।

14 हजार से अधिक
बता दें कि ईडीयू वेबसाइट के अनुसार रैैंकिंग के लिए 183 देशों की 14 हजार 160 यूनिवर्सिटीज व उच्च शैक्षणिक संस्थानों को शामिल किया गया था। इसमें भारत से 100 श्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज व उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग तय की गई। इसी सूची में मेरठ की सीसीएसयू का नाम भी शामिल है।

ऐसे हुआ आंकलन
ईडीयू वेबसाइट के अनुसार रैंकिंग के लिए भारत की 876 यूनिवर्सिटी से 1.3 मिलियन लाइक पब्लिकेशंस को मिले हैं। 18.2 मिलियन साइटेशन का विशेलषण हुआ है। इसमें 2872 प्रतिष्ठित एल्युमिनी को भी आंका गया है। इसके बाद यूनिवर्सिटीज की रैंक को तय किया गया है। ईडीयू रैंकिंग बेवसाइट का हेडक्वार्टर लेबनान में हैं। ये वल्र्ड की सभी एजुकेशन यूनिवर्सिटीज का आकलन करने वाली वेबसाइट है, इससे अधिकतर सरकारी संगठन जुड़े हैं।

नैक में अच्छी रैंक
यूनिवर्सिटी फिलहाल नैक ग्रेडिंग की तैयारी में है। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला नैक के लिए समस्त रिपोर्ट को फिर से तैयार कर नैक में भेज रही हैं। इसी साल प्रस्तावित नैक के लिए सीसीएसयू का लक्ष्य ए प्लस प्लस ग्रेड का है। फिलहाल सीसीएसयू को बी प्लस ग्रेड मिला हुआ है। वीसी रिसर्च, इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए भी यूनिवर्सिटी को आगे लाने में जुटी हुई है।

यह है रैंकिंग
यूनिवर्सिटी देश एशिया विश्व
लखनऊ 29 503 1773
सीसीएसयू 86 1005 3190
रुहेलखंड 87 1012 3201
(राज्य यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग के अनुसार)

तैयारी में जुटे हैं
वीसी प्रो। संगीता शुक्ला के अनुसार बेहतर रैंक लाने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। नैक में भी इसका असर देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि इस बार ग्रेड ए प्लस प्लस आएगा।