4 जुलाई तक रहेगी स्कूलों की छुट्टी, दो बार स्कूलों ने बदली स्कूल खुलने की डेट

मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.2 तो न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

7 से 8 जुलाई के बीच एक्टिव हो सकता है मानसून

Meerut। मई और जून क्या कुछ कम थे जो जुलाई माह ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। कारण, जुलाई माह की शुरुआत ही भीषण उमस भरी गर्मी के साथ हुई है। गर्मी का प्रकोप इस कदर कहर बरपा रहा है कि पहली बार मेरठ में स्कूलों को भी छुट्टियों की डेट बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा हैऔर ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ है।

स्कूलों ने बढ़ाई छुट्टियों की डेट

दरअसल, 1 जुलाई से मेरठ में स्कूल खुलने थे लेकिन गर्मी के असर को देखते हुए स्कूलों ने छुट्टी की डेट 2 जुलाई कर दी। जिसके बाद 3 जुलाई को स्कूल खुलने थे मगर तापमान के लगातार बढ़ने की वजह से दोबारा स्कूलों ने छुट्टियों की डेट बढ़ाकर 4 जुलाई कर दी है।

लगातार बढ़ रही गर्मी

अगर हम देशभर का हाल देखें तो अन्य वहां मानसून आ चुका है। इतना ही नहीं मुंबई में तो मानसून 2005 के बाद एक बार फिर लोगों के लिए आफत साबित हो रहा है। मगर मेरठ में अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी है जबकि मौसम विभाग द्वारा मेरठ में मानसून आने की डेट 1 जुलाई बताई गई थी। इतना ही नहीं मौसम वैज्ञानिक 7 से 8 जुलाई के बीच मानसून एक्टिव होने की बात कह रहे हैं। जबकि मेरठ के आसपास के इलाकों जैसे शामली बागपत, गाजियाबाद आदि तक में प्री मानसून बारिश हो चुकी है।

4 से 6 जुलाई के बीच बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं 7 से 8 जुलाई के बीच मानसून एक्टिव होने के संकेत भी मिल रहे हैं।

डॉ। एएन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक