मेरठ (ब्यूरो)। यूपी सरकार की ओर से सुंदर दीप एजुकेशनल सोसाइटी गाजियाबाद के पक्ष में एसडीजीओ ग्लोबल विश्वविद्यालय गाजियाबाद के संचालन के लिए पत्र जारी किया गया है। सुंदर दीप एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि साल 2006 से हमारी संस्था सुंदर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अग्रसर है। वर्तमान में संस्था में 4 हजार स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।

इसी सत्र से शुरूआत
उन्होंने बताया कि सुंदर दीप एजुकेशनल सोसाइटी निर्धारित शर्तों को पूरा करते हुए इसी सत्र से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन शुरू कर देगी। विश्वविद्यालय का लक्ष्य उभरती टेक्नोलॉजी में शिक्षा उपलब्ध कराना और शिक्षा के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

कई कोर्स होंगे संचालित
उन्होंने बताया कि एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय, गाजियाबाद की पहली यूनिवर्सिटी है जो बीटेक ऑनर्स, बीसीए ऑनर्स और बीबीए ऑनर्स जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्स तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग, एमबीए (हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट) कोर्सेज का संचालन कर रही है।