कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंची

- कड़ी सुरक्षा के बीच डिविजनल वैक्सीन स्टोरेज सेंटर पर उतारी गई खेप

Meerut । कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खेप भी बुधवार को मेरठ के डिविजनल सेंटर में पहुंच गई। शासन की ओर से इस बार मेरठ व सहारनपुर मंडल के लिए 1 लाख 23हजार, 500 डोज अलॉट की गई है। जिसमें स्टेट हेल्थ वर्कर्स, आर्मी और सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन होना है। दिल्ली से होते हुए हाई सिक्योरिटी व स्पेशल टास्कफोर्स के बीचे वैक्सीन को मेडिकल कॉलेज परिसर में बने डिविजनल स्टोर लाया गया।

-----

कड़ी निगरानी में स्टोर की वैक्सीन

डिवीजनल कोल्ड चेन स्टोरेज सेंटर पर वैक्सीन का कंटेनर दोपहर करीब 3.00 बजे सकुशल पहुंचा। इस दौरान ट्रक की सील खोलकर 11 बॉक्स में आई वैक्सीन को उतारकर कोल्ड स्टोरेज सेंटर में रखवाया गया। इस बीच प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी सेंटर पर मौजूद रहे। मेरठ हेल्थ विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ। राजकुमार ने बताया कि यहां 24 घंटे निगरानी में वैक्सीन को रखा गया है।

-------

रिजर्व रखी जाएंगी डोज

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ। अशोक तालियान ने बताया कि वैक्सीन की दूसरी खेप 11बॉक्स में वैक्सीन की 12, 350 वॉयल पहुंची हैं। शासन के निर्देशों के तहत इसमें से आर्मी और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए वैक्सीन इनके नोडल इंचार्ज को दे दी जाएगी। इसके बाद बची हुई वैक्सीन का 50 प्रतिशत रिजर्व रखा जाएगा। सभी जिलों को ये निर्देश जारी किए जाएंगे। पहली डोज लेने वाले लाभार्थियों के लिए 28 दिन बाद दूसरी डोज देने के लिए इन्हें रिजर्व किया गया है। उन्होंने बताया कि एक शीशी में से 10 लोगों को 0.5 एमएल की डोज के हिसाब वैक्सीन लगाई जाएगी। लाभार्थी को पहले टीके के 28 दिन बाद दूसरी वैक्सीन दी जाएगी।

----------------

9 जिलों में हाेगी सप्लाई

कोविड-19 वैक्सीन की सप्लाई के लिए मेरठ को डिविजनल वैक्सीन स्टोरेज सेंटर बनाया गया है। मेरठ मंडल के 6 जिले और सहारनपुर जिले के 3 जिलों में यहीं से वैक्सीन भेजी जाएगी। मेरठ समेत इनमें बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, बुलंदशहर, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर शामिल हैं।

-----------

हाई सिक्योरिटी में रहेगा स्टाेरेज सेंटर

शासन के निर्देशों के तहत वैक्सीन को कड़े पहरे में रखा गया है। इसके लिए स्टोरेज सेंटर पर सीसीटीवी समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी सिटी डा। अखिलेश नारायण ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर 5 सीसीटीवी कैमरे, 5 कांस्टेबल, 1 सब इंस्पेक्टर, 1 इंस्पेक्टर 24 घंटे ड्यूटी में रहेंगे। जबकि मॉनिटरिंग के लिए सीओ सिविल लाइन को जिम्मेदारी दी गई है।

----------

ैक्ट फाइल

यहां इतनी-इतनी वैक्सीन

मेरठ मंडल-कुलवैक्सीन-आर्मी, सेंट्रल हैल्थ वर्कर्स

मेरठ- 20470-1270-40

बागपत-4800-20-00

बुलंदशहर-15980-00-110

गाजियाबाद-21850-210-180

गौतमबुद्धनगर-23890-00-1490

हापुड़-7130-00-10

सहारनपुर मंडल

शामली- 3990-00-00

मुजफ्फरनगर-11240-00-00

सहारनपुर -12940-40-30

आंकडे़ डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार हैं।