गंदे नाले और रैन बसेरों में गंदगी देखकर जताई नाराजगी

Meerut । स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां चल रही हैं लेकिन मेरठ नगर निगम इस प्रतियोगिता के लिए तैयार नहीं दिख रहा है। शहर की सड़कों से लेकर नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं। शहर के रैन बसेरों में भी साफ सफाई नहीं है। शहर में रैन बसेरा की हालत देखने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर प्रभारी और सुपरवाइजर को फटकार लगाई।

नहीं मिली साफ सफाई

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र ने बुधवार को बच्चा पार्क स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इसमें राहगीरों के बिस्तरों की हालत तो सही मिली लेकिन शौचालय में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। वही रैन बसेरों के रजिस्टर में वहां ठहरने वालों की एंट्री पूरी तरह से नहीं मिली। इस पर रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए गए।

नालों में मिली गंदगी

इसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कंकरखेड़ा मार्शल पिच समेत शहर के विभिन्न डंपिंग ग्राउंड और प्रमुख नालों की साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चा पार्क, आबू नाला, ओडियन नाले में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई और रोजाना गंदगी साफ करने के निर्देश दिए।