नगर आयुक्त को निरीक्षण में फिर नजर आई लापरवाही

Meerut । नगर आयुक्त मनीष बंसल ने मंगलवार को वार्ड-16, 32 व 58 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्ड-32 में शर्मा नगर में सेंट लुक्स अस्पताल को जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखे। जेल चुंगी से सीसीएसयू रोड पर कई जगह कूड़ा पड़ा देख नगरायुक्त ने नाराजगी जाई।

दिए दिशा-निर्देश

गंदगी देख नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक अजयशील को निर्देश दिए। सोहराब गेट बस डिपों, तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल रोड मुख्य मार्ग पर भी सफाई व्यवस्था नहीं थी। हापुड़ रोड चौराहे से इमिलियान, इंदिरा चौक पर कूड़ा मिला। इसके लिए सफाई निरीक्षकों कुलदीप सिंह और सुरेश चंद्र को निर्देश दिए।

चार रैन बसेरे भी देखे

नगर आयुक्त ने बच्चा पार्क, टाउन हॉल, सूरजकुंड डिपो के पीछे तथा संक्रामक अस्पताल परिसर में स्थित 4 रैन बसेरों का निरीक्षण किया। बच्चा पार्क व टाउन हॉल में पर्याप्त सुविधाएं मिली। संक्रामक रोग अस्पताल तथा सूरजकुंड डिपो रैन बसेरों में समुचित सफाई नहीं मिली। सफाई निरीक्षक रवि शेखर को समुचित सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। वहीं, अवर अभियन्ता से स्पष्टीकरण मांगा।