मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू से जुड़े कॉलेजों में टे्रडिशनल और प्रोफेशनल कोर्स के एग्जाम फार्म सोमवार से भरने शुरू हो गए है। पहले ही दिन ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ठप होने के कारण स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वेबसाइट पर फार्म ही नहीं खुल पाए। इससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अव्यवस्थाओं को लेकर पहले दिन ही छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत की।

वेबसाइट ही नहीं चली
गौरतलब है कि सोमवार से टे्रडिशनल व प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षा फार्म भरने शुरू हो गए हैं।उनमें बीबीए, बीसीए, बीए- एलएलबी पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड, बीकॉम बीकॉम एलएलबी पांच वर्षीय इंटीग्रेड, बीजेएमसी, बीवोक, बीएससी कम्प्यूटर, साइंस व होम साइंस, बीएससी ज्वेलरी डिजाइनिंग, बीएलआई साइंस, एमजेएमसी, एमआइबी, एमबीई, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी बायो केमेस्ट्री आदि विभिन्न कोर्स के फार्म भरे जा रहे हैं। पहले ही दिन जब स्टूडेंट्स ने फार्म भरना चाहा तो वेबसाइट ही नहीं चल पाई। ऐसे में हजारों स्टूडेंट पहले ही दिन फार्म भरने से चूक गए।

25 तक जमा होने हैं फॉर्म
परीक्षा के फार्म भरने और ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए 25 अप्रैल तक का समय है। भरे गए गए फार्म को कॉलेजों में जमा करने के लिए 26 तक का समय है। इसके बाद कॉलेजों द्वारा फार्म यूनिवर्सिटी में जमा करने होंगे जिसके लिए 27 तक का ही समय दिया गया है। बता दे कि इनमें प्रोफेशनल कोर्स के सम सेमेस्टर दो, चार, छह आठ व दसवें सेमेस्टर की परीक्षा है। वहीं टे्रडिशनल परीक्षा में सम सेमेस्टर के सेकेंड, फोर्थ है। जिनकी परीक्षाएं होनी है।

आज ठीक होगी वेबसाइट
यूनिवर्सिटी में जब स्टूडेंट्स ने पहले दिन फार्म न भरने की शिकायत की, तो जानकारी मिली वेबसाइट सर्वर डाउन च ल रहा है। ऐसे में सर्वर डाउन की समस्या के संबंध में आईटी विभाग से कहा गया। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वेबसाइट का सर्वर में थोड़ी दिक्कत थी, जिसे आईटी विभाग को कहा गया। वेबसाइट ठीक हो जाएगी और अब फार्म आराम से भरे जा सकते हैं।