शनिवार को कोरोना संक्रमण के 33 नए मरीज आए सामने

संक्रमितों का आंकड़ा 1943, अब तक 1548 डिस्चार्ज

Meerut। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। हालांकि कोरोना को हराकर घर लौटने वालो की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रहा है। जहां शनिवार को 33 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं 71 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। डीएसओ डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1943 तक पहुंच गया है। जबकि 1548 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं सिविल लाइन निवासी शिव कुमार की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 87 और एक्टिव केस 308 हो गए हैं।

पीएसी कांस्टेबल पॉजिटिव

डॉ। विश्वास ने बताया कि शनिवार को नौचंदी थाने का एसआई और पीएसी का एक कांस्टेबल भी पॉजिटिव पाया गया है। जबकि पांच एएनसी केस भी शामिल हैं। इसके अलावा गंज बाजार, चंदन वाटिका, सिविल लाइन, पीपला, ब्रह्मपुरी, शास्त्रीनगर, कालिया गढ़ी, कैंट मेरठ, जयभीम नगर, शिवलोकपुरी, तक्षशिला और पांचली से भी मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा छह हाउसवाइफ, बिजनेसमैन, ज्वैलर शॉप का सेल्सकर्मी, स्टूडेंट, रिटायर्ड एडीओ, प्रापर्टी डीलर भी पॉजिटिव मिले हैं।