मेरठ, (ब्यूरो)। मोहल्ला पूर्वा अहिरान के आसपास करीब 20 मोहल्ले हैैं। बस्ती में नाले व सीवर लाइन चोक हो चुकी है। बाहर चेंबर भी ध्वस्त हो चुका है। जिसके चलते सभी मोहल्ले की गलियां गंदी नहर के रूप में तब्दील हो चुकी हैैं। लोगों के घरों में सीवर का पानी भर चुका है। बदबू के चलते लोगों का घरों में रहना दूभर हो चुका है।

लोगों ने की नारेबाजी

इस संबंध में लोगों ने प्रशासन से लेकर नगर निगम के अधिकारियों को जानकारी दी। लेकिन इस ओर ध्यान न दिए जाने पर शुक्रवार को मोहल्ले के लोगों के सब्र का बांध टूट गया। मोहल्ले के लोगों ने ईव्ज चौराहे पर सड़क जाम कर दी और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ये रहे मौजूद

सूचना मिलते ही आनन फानन सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त, सीओ कोतवाली मौके पर पहुंच गए। जहां सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्टï ने लोगों को दो दिन में मोहल्ले का पानी बाहर कराए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पार्षद दीपक मनोटिया, रविंदर वैद्य, सुधांशु महाराज, नरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

निकाला गया पानी

लोगों का गुस्सा चरम पर देख नगर आयुक्त ने तुरंत दो वाहनों को पानी निकासी के लिए लगा दिया। साथ ही दो दिन के अंदर मोहल्ले को जलभराव मुक्त किए जाने का ढांढस भी बंधाया। तुरंत जल निकासी के लिए लगे वाहनों को देख लोगों ने भी राहत की सांस ली।

जाम में फंसे वाहन

जलभराव से गुस्साए लोगों का प्रदर्शन करीब आधे घंटे चला। इस दौरान ईव्ज चौराहे की एक तरफ की रोड जाम हो गई। देखते ही देखते एक के पीछे एक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया के समझाने पर लोगों ने वाहनों को निकलने दिया।

बजट पास, फिर भी नहीं बिछी लाइन

स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्चा पार्क से हापुड़ रोड तक सीवर लाइन बिछाने के लिए नगर निगम से साढ़े सात करोड़ रुपये का बजट पास हो चुका है। इसके बाद भी अभी तक सीवर लाइन बिछाने की तरफ निगम अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है।

20 वर्षों से बंद पड़ी है सीवर लाइन

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि करीब 20 वर्षों से सीवर लाइन बंद पड़ी है। जिसके चलते लोगों को आएदिन जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। बरसात के मौसम में यह सीवर लाइन लोगों पर कहर बनकर टूटती है। कहा कि 14 नवंबर को मोहल्ले में वाल्मीकि समाज के लोगों की शादी है। लोगों के घरों में घुसा सीवर का पानी शादी के उत्साह को किरकिरा कर रहा है।

संस्था ने सफाई का मुद्दा उठाया

मेरठ- सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ईदगाह रोड पर आनंदपुरी के पास प्राथमिक कन्या विद्यालय के सामने पड़े कूड़े की शिकायत पोर्टल पर की गई। इसके बाद निगम की ओर से वहां सफाई कराई गई। इस मौके अध्यक्ष कल्पना पांडेय मौजूद रहे।