-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को किसान पंचायत आयोजित

-ग्राम निधि व 14 वें वित्त आयोग की धनराशि से करायें ग्रामों का विकास

Meerut : किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ब्लॉक स्तर पर किसान पंचायत आयोजन किया जाए। इसके अलावा किसानों की शिकायत के निस्तारण के बाद फोन पर अवश्य सूचित करें। शुक्रवार को डीएम बी। चंद्रकला ने किसान पंचायत के दौरान अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के निस्तारण के कड़े निर्देश दिए।

गांवों में विकास

कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन में आयोजित किसान पंचायत में डीएम ने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं से लाभ दिया जाए। ग्राम निधि से व 14 वें वित्त आयोग की धनराशि से ग्रामों में विकास कार्य कराए जाएं। डीएम ने मेरठ-करनाल रोड पर दबुथवा ग्राम के पास हाईवे पर व्हाइट स्ट्रिप कैटआइस व रेडियम लगाने के आदेश दिए। सहकारी समिति व सरकारी गोदामों में बीज व खाद उपलब्ध है उन्होनें किसानों को फसली बीमा कराने व मृदा परीक्षण कराने के लिए प्रेरित किया।

ये रहे मौजूद

किसानों ने डीएम के समक्ष समस्याओं को रखा तो वहीं गन्ना मूल्य का भुगतान न होने की शिकायत भी उन्होंने की। इस दौरान उपनिदेशक कृषि सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी, किसान सौदान सिंह, विनोद कुमार, मथन सिंह, राजकुमार आदि मौजूद थे।