मेरठ ब्यूरो। 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। एसडी इंटर कॉलेज, एनएएस मैदान पर अपने-अपने ग्रुप के मैच खेले गए। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मैदान पर बालिका मैच में डीडीआर विनय गिल एवं प्रिंसिपल अरुण कुमार गर्ग ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया। इस दौरान आनंद शर्मा , विभोरवत्श , सचिन शान्डिलय , जोगिंदर सिंह , अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।
By: Inextlive | Updated Date: Mon, 20 Nov 2023 01:07:54 (IST)