Meerut। नौचंदी एक्सप्रेस सिटी स्टेशन के कुछ दूर एडवांस स्टार्टर सिग्नल फेल हो जाने के कारण लगभग पौन घंटा खड़ी रही। हालांकि लखनऊ जाने वाली नौचंदी ट्रेन सिटी स्टेशन से निर्धारित समय 7.40 बजे रवाना हुई थी।

ट्रेन 8.40 पर रवाना

दरअसल, जैसे ही नौचंदी सिटी स्टेशन से मलियाना नई बस्ती के पास पहुंची वहां लगा एडवांस स्टार्टर सिग्नल ग्रीन नहीं हुआ। ऐसे में लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। सिग्नल विभाग ने पड़ताल की तो पता चला कि सिग्नल फेल हो गया। सिटी स्टेशन के अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि ट्रेन रवाना करने के लिए प्वाइंटस मैन से मेमो (लिखित सूचना) लोको पायलट के पास भिजवाया गया। जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन स्टेशन से लगभग पौने दो किलोमीटर दूर थी। इस सब प्रक्रिया में और स्टेशन से प्वाइंट मैन के पैदल ट्रेन के लोको पायलट के पास मेमो लेकर जाने में लगभग पौन घंटा लग गया। जिसके बाद ट्रेन 8.40 बजे रवाना हुई। ट्रेन चलने के कुछ मिनट बाद ही रुक जाने से यात्री भी असमंजस में पड़ गए।