दोबारा जांच के लिए सीसीएस यूनिवर्सिटी आ सकती है एसआईटी

दो साल पहले हुआ था एमबीबीएस की कॉपियों की अदला-बदली का मामला

Meerut। सीसीएसयू में दो साल पहले एमबीबीएस की कॉपियों की अदला-बदली का मामला पकड़ा गया था। इसमें दो छात्र नेता पहले पकड़े गए थे। यही नहीं 31 कर्मचारियों सहित कई अधिकारियों के नाम भी इस मामले में आ रहे थे। हालांकि, अभी भी इस मामले की जांच की जा रही है। सीसीएसयू के रजिस्ट्रार धीरेंद्र ने बताया कि अभी सिर्फ दीक्षांत समारोह को लेकर जानकारी मांगी गई है। इसके बाद ही टीम ने आने को कहा है।

पीएचडी के छात्र

अब इस मामले में दो ऐसे स्टूडेंट के नाम सामने आ रहे हैं जो सीसीएसयू से पीएचडी कर रहे हैं। हालांकि वो नाम अभी टीम ने साझा तो नहीं किए हैं पर इतनी जानकारी है कि यूनिवíसटी को एसआईटी का लेटर आया है कि वो इनकी जांच के लिए जल्द ही मेरठ पहुंचने वाले है।

मार्च में आ सकती है एसआईटी

बताया जा रहा है कि मार्च में एसआईटी आ सकती है। दरअसल, नौ मार्च को सीसीएसयू में दीक्षांत समारोह है। ऐसे में दीक्षांत समारोह के बाद ही टीम आने की संभावना है।

होगी कार्रवाई

बताते हैं कि अगर जांच में दोनो स्टूडेंट्स पर लगे आरोप सही निकले तो इनकी पीएचडी रदद् करने के साथ ही एडमिशन रद होगा। कार्रवाई होने पर ही टीम नाम साझा करेगी।