सीसीएसयू में जांच के लिए पहुंची एसआईटी

एमबीबीएस के मामले को लेकर करनी है जांच

Meerut। सीसीएसयू में सोमवार की रात को गुपचुप तरीके से पहुंची एसआईटी आखिर मंगलवार की सुबह कहां गई किसी को कुछ नहीं पता लग पाया है। जी हां, यूनिवर्सिटी में कॉपी बदलने के मामले की जांच करने एवं गलत तरीके से 1994 से 1997 में हुई नियुक्तियों के मामले की जांच करने एसआईटी की टीम सोमवार की रात को पहुंची। देर रात पहुंची टीम मंगलवार की सुबह से ही गोपनीय तरह से जांच में जुट गई और किसी को इसका पता तक नहीं लग पाया है।

सुबह कहां गई टीम

यूनिवर्सिटी में एसआईटी की टीम जब रात में आई थी तो सबको पता चला था। मगर मंगलवार की सुबह अचानक से टीम कहां गायब हो गई, किस विभाग में जांच करने पहुंची इसका किसी को भी नहीं पता लग पाया। इसके बारे में यूनिवर्सिटी में सिर्फ चर्चाओं का दौर ही रहा। बता दें कि इसके बारे में यूनिवर्सिटी में सिर्फ चर्चाओं का दौर ही रहा। बता दें कि पूर्व में सिर्फ चर्चाओं का दौर ही रहा है। एसटीएफ की टीम ने एमबीबीएस में कॉपी बदलने के गिरोह का खुलासा किया था। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद एक बार फिर एसआईटी की टीम जांच के लिए पहुंची है, ऐसे में देखना होगा कि जांच के बाद क्या निकल कर आएगा और 94 के मामले में क्या कोई कार्रवाई होगी या नहीं।