हाथरस की घटना के बाद से आक्रोशित सपा नेता

कमिश्नरी पार्क पर दिया सांकेतिक धरना

Meerut । गांधी जयंती के मौके पर सपाईयों ने कमिश्नरी पार्क पर दो घंटे का मौन सत्याग्रह रखा। हाथरस में हुई घटना को लेकर हाथरस के प्रशासन और सरकार की लापरवाही को लेकर मौन सत्याग्रह सपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा रखा गया। हालांकि इस दौरान पूरा फोर्स भी तैनात किया गया था। एक बजे के बाद सपाई उठकर वापस चले गए। गांधीवादी नेताओं की तरह सब धरना स्थल पर बैठे रहे और किसी तरह की कोई नारेबाजी नहीं की गई। कमिश्नरी पार्क पर सुबह ग्यारह बजे करीब 250 समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंच गए। सभी मौन सत्याग्रह पर बैठ गए। एक बजे के बाद सभी उठ गए। इस दौरान सिविल लाइन समेत कई थानो का फोर्स भी मौजूद रहा, लेकिन सपा नेता शांति से उठकर वापस चले गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, अतुल प्रधान, गुलाम मोहम्मद, अनुज जावला समेत तमाम नेता मौजूद रहें।