मेरठ, (ब्यूरो)। दरअसल, सूत्रों की मानें तो रविवार को सरधना के सलावा में स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने पहुंचे पीएम ने कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में तैयार हो रहे हॉकी के एस्ट्रोटर्फ के संबंध में खेल निदेशक से रिपोर्ट मांगी थी। जिसके चलते सोमवार को खेल निदेशक ने स्टेडियम में निर्माणाधीन हॉकी एस्ट्रोटर्फ का निरीक्षण किया। खेल निदेशक आरपी सिंह ने निरीक्षण के दौरान कार्य में देरी पर नाराजगी जताते हुए निर्माण कंपनी कर्मचारियों व अभियंताओं को फटकार लगाई। बताया जा रहा है उनको कड़े निर्देश दिए हैं कि वह जल्द एस्ट्रोटर्फ को फाइनल टच दें।

10 दिन का समय
खेल निदेशक ने इसके लिए आरएसओ से भी लास्ट डेट मांगी है। जिसके जवाब में आरएसओ ने कंपनी के कर्मचारियों व अभियंताओं से बात करके 10 दिन में कार्य पूरा हो जाने की बात कही है। हालांकि पहले खेल निदेशक ने इसको लेकर एक सप्ताह का समय दिया था लेकिन आरएसओ जीडी बारीकी ने टर्फ के संबंध में दस दिन का समय खेल निदेशक को दिया है।

प्रतियोगिताओं की तैयारी
मैदान पर ऑल इंडिया हॉकी मैच तय कर दिया गया है। इसके अलावा शूटिंग रेंज के निर्माण भी जल्द ही पूरा होगा। जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है। आरएसओ जीडी बारीकी ने बताया कि दस दिनों में एस्ट्रोटर्फ का निर्माण पूरा हो जाएगा। बस जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा, टर्फ पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होनी हैैं, जिनकी तैयारियां चल रही हैैं।