-संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष को धमकी और हो रही लूटपाट पर व्यापारियों ने बंगले में कप्तान को घेरा

Meerut: एसएसपी साहब, यहीं हाल रहा तो शहर में बदमाशों का बोल बाला रहेगा। व्यापारियों का व्यापार ठप हो जाएगा। अब तक तो व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठानों और मकानों पर लूटपाट हो रही थी, अब तो बदमाश पुलिस के सामने ही व्यापारी नेता को हत्या की धमकी दे रहे हैं। यह बातें गुरुवार रात को व्यापारियों ने एसएसपी से उनके बंगले में कहीं। व्यापारियों ने कप्तान का घेराव किया और मेरठ को बदमाश मुक्त शहर बनाने की अपील की।

पुलिस के सामने धमकी

दरअसल, कुछ दिन पूर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के सामने 15 हजार का इनामी बदमाश सतीश गिरी ने संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता और बसपा नेता व व्यापारी रामजीवनलाल की हत्या की धमकी दी थी। जनपद में एकाएक आई अपराध की बाढ़ के खिलाफ भाजपा नेता विनीत शारदा के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी बंगले पर पहुंचा और कप्तान का घेराव किया। कप्तान से कहा कि व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है। पुलिस कस्टडी में मौजूद बदमाश धमकी दे रहे हैं। धमकी देने वाले बदमाश को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ क्यों नहीं की गई। कहा कि मेरठ को कैराना नहीं बनने देंगे। सर्वेश कुमार, राकेश रस्तोगी, संजय, उमेश, मनीश, तरुण, अमन, तिलक, विजय, गौरव, संजय, आशू, सतीश आदि थे।