-आज पीएम से मुलाकात के बाद आ सकता है फैसला

-ऑल इंडिया फेडरेशन ने लिया समय

Meerut : एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ लगातार 37 दिन से सर्राफा कारोबारियों की बंदी अब दम तोड़ती नजर आ रही है। शुक्रवार को सर्राफा बाजारों में दर्जनों दुकाने खुली दिखाई दी। वहीं सर्राफा हड़ताल को लीड कर रहे नेताओं का मानना है कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी से ऑल इंडिया फेडरेशन की अहम बैठक है। सुबह तक एक्साइज पर फैसला आने की संभावना है।

बच्चे मर जाएंगे भूखे

दुकान खोलने वाले सर्राफा कारोबारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नेताओं का कुछ नहीं होगा, लेकिन हमारे बच्चे भूखे जरूर मर जाएंगे। हड़ताल एक या दो दिन की होती है। वैसे भी मांग बेबुनियाद है।

कहां खुली दुकानें

-कंकरखेड़ा सर्राफा बाजार

-आबुलेन

-सर्राफा बाजार

-सदर सर्राफा बजार

वर्जन

ऑल इंडिया सर्राफा फेडरेशन ने पीएम मोदी से मुलाकात का समय लिया है। आज रात को पीएम से अहम बैठक होना तय हुआ है। शनिवार को हम लोग भी दिल्ली जाएंगे। हो सकता है सुबह तक एक्साइज पर अहम फैसला आ जाए। वहीं दुकान खोलने वाले कुछ लोग विरोधी मानसिकता के हैं

सर्वेश कुमार सर्राफ, महामंत्री बुलियन ट्रेडर्स मेरठ