मेरठ (ब्यूरो)। विवि में राजेश पायलट स्पोट््र्स बिङ्क्षल्डग में परीक्षा हुई। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट बाद ही एमपीएड का एक छात्र सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध पाया गया। छात्र जेएसएम एकेडमी मवाना रोड का था। परीक्षा केंद्र पर छात्र की गहनता से विवि के अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि छात्र अपनी कलाई पर बांधी गई स्मार्ट वाच से नकल कर रहा था। छात्र की स्मार्ट वाच जब्त कर ली गई। स्मार्ट वाच में चिप लगी थी। जिसमें पेपर के 26 पेज सेव किए गए थे। जांच के बाद सभी के ङ्क्षप्रट निकाले गए। जिसे छात्र की कापी के साथ सील करके विवि में जमा करा दिया गया। रिपोर्ट देखने के बाद अब विवि की कमेटी इस पर निर्णय करेगी।

पहले भी पकड़े कई नकलची
पिछले साल अक्टूबर 2020 में सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर में एमबीबीएस, बीएएमएस की परीक्षा में स्मार्ट वाच से नकल करते हुए अलग- अलग सेंटरों से 20 नकलची पकड़े गए थे।

ऐसे करते हैं नकल
स्मार्ट वाच से मोबाइल कनेक्ट करके नकलची गूगल खोलते हैं। प्रश्नपत्र हाथ में आते ही वह प्रश्नों के उत्तर इसी के सहारे सर्च करके स्मार्ट वाच में सेव कर लेते हैं। फिर धीरे-धीरे उनके उत्तर अपनी कॉपी में लिखते रहते हैं।

छात्र को परीक्षा कक्ष में संदिग्ध हाल में देखते हुए जांच की गई, जिसमें वह स्मार्ट वाच के साथ पकड़ा गया। यूएफएम में कार्रवाई हुई है। केंद्र अधिकारियों की रिपोर्ट पर विश्वविद्यालय की समिति आगे निर्णय लेगी।
प्रो। पीके शर्मा, वरिष्ठ परीक्षा अधीक्षक, सीसीएसयू