मेरठ ब्यूरो। मेडिकल कॉलेज मेरठ में वाहन पार्किंग के बोर्ड तो लगे हैं, लेकिन उन पर कोई शुल्क नहीं लिखा है। हालत यह है कि पार्किंग का शुल्क तक तय नहीं है। इससे आए दिन कहासुनी होती है। पार्किंग संचालकों की मनमानी चलती है।

20 रुपए की पर्ची थमाई

गौरतलब है कि सोमवार को यूनिवर्सिटी के छात्र मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। यहां पर बाइक खड़ी करने के दौरान पार्किंग संचालक ने 20 रुपए की पर्ची थमाई। पर्ची पर कोई फीस तक नहीं लिखी थी। साथ ही पर्ची को वापस जमा करने की बात भी कह रहे थे। इस छात्र भडक़ गए।

विरोध में हुई नोकझोंक

छात्रों के हंगामे की सूचना को देखते हुए छात्र नेता विनीत चपराणा भी मौके पर पहुंचे। छात्रों ने पार्किंग संचालकों की मनमानी पर विरोध किया तो कहासुनी हो गई। छात्र नेता ने कहा कि मरीज का पर्चा एक रुपए का है और पार्किंग की पर्ची 20 रुपए है।

प्रिंसिपल ने सुनी समस्याएं

इसके बाद छात्रों की टीम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा। आरसी गुप्ता से मिली। प्राचार्य ने छात्रों की समस्याओं को सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर मौके पर आशू गोस्वामी , आशू राठी , फिरोज ठाकुर , रजत ठाकुर , प्रभात निमेष , अमन राणा , सोनू नारायण आदि मौजूद रहे।