मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स ने वीसी कार्यालय पर घेराव किया। दरअसल, पिछले सभी सेमेस्टर में किसी विषय में बैक होने के कारण छात्र मेन एग्जाम में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस नियम के विरोध में छात्र नेता अक्षय बैंसला के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग के नियम का हवाला दिया।

छात्रों ने हंगामा किया
उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार नर्सिंग छात्र अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षा तभी दे सकता है जब वह पिछले सभी वर्ष की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो इसको सुनते ही छात्रों ने हंगामा कर दिया।

यूनिवर्सिटी पर लगाया आरोप
स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया है कि जब जब नियम के अनुसार जब पिछले किसी वर्ष के किसी विषय में बैक छात्र अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता। तो फिर बैक छात्रों का अंतिम वर्ष में प्रवेश क्यों लिया और फिर छात्रों से परीक्षा फार्म क्यों भरवाया गया। उनका पैसा क्यों लगवाया गया। स्टडेंट्स ने कहा कि नियम के अनुसार तो छात्र अंतिम वर्ष में प्रवेश भी नहीं ले सकता क्या सिर्फ फीस के नाम पर छात्रों से पैसे वसूलने के लिए प्रवेश लिया। मौके पर हंगामा बढऩे लगा।

परीक्षा नियंत्रक ने की बैठक
हंगामा बढ़ता देख परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा समिति की मीटिंग बुलाई और छात्रों से कुछ देर का समय मांगा। मीटिंग चलने के कारण छात्र कई घंटे तक बाहर बैठे रहे। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने कहाकि हम अभी कुछ समय के लिए अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षाएं स्थगित कर रहे हैं। पूर्व ही चतुर्थ वर्ष के छात्रों की पिछले वर्षों की सभी बैक परीक्षाएं करा ली जाएंगी। इसका कार्यक्रम जल्द जारी कर दिया जाएगा।

जारी होगा रिजल्ट
मुख्य परीक्षाओं से पूर्व ही बैंक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक अश्वनी ने कहा कि जो छात्र बैक परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो जाएंगे उन्हें अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षाओं में शामिल कर लिया जाएगा। मौके अक्षय बैंसला, वरुण सिरोहा, विशाल आदि मौजूद रहे