वार्षिक परीक्षाओं के साथ बैक पेपर का आवेदन करने वाले छात्र होंगे पास

Meerut। सीसीएसयू और उससे जुड़े कालेजों के छात्रों को बड़ी राहत मिली है। वार्षिक परीक्षाओं के साथ बैक पेपर का आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पास किया जाएगा। ऐसे छात्र- छात्राओं को पिछले वर्ष के अंक के आधार पर बैक पेपर में अंक दिए जाएंगे। छात्रों का पूर्व और बैक दोनों वर्ष के अंकों को संशोधित कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

बैठक में फैसला

शुक्रवार को परीक्षा समिति की आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया। स्नातक दूसरे वर्ष के छात्र-छात्राएं प्रथम वर्ष के अंक के आधार पर प्रोन्नत हुए हैं, उनका परिणाम स्नातक प्रथम वर्ष के अंक पर निर्भर करेगा। ऐसे छात्र अगर अपने पिछले औसत अंक से उत्तीर्ण नहीं हुए हैं तो विश्वविद्यालय ने उन्हें वर्ष 2021 की परीक्षाओं के साथ परीक्षा देने की अनुमति दी है। सेमेस्टर बैक पेपर में सम सेमेस्टर में प्राप्त आवेदनों में भी औसत अंक देकर परिणाम संशोधित किया जाएगा। भूतपूर्व छात्रों के रूप में परीक्षा फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को पूर्व के सेमेस्टर, सेमेस्टर के उत्तीर्ण प्रश्नपत्रों में मिले अंक के आधार पर औसत अंक देने का निर्णय लिया गया है।