एमएड, एलएलएल, बीपीएड, एमपीएड में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन

Meerut। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में संचालित एमएड, एलएलएम , बीपीएड और एमपीएड जैसे पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश परीक्षा से एडमिशन होंगे। इन सभी कोर्स में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि छह अगस्त थी।

बढ़ाई गई तारीख

गुरुवार को विश्वविद्यालय ने इसे बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया है। कोविड को देखते हुए विवि प्रशासन ने छात्रहित में प्रवेश की तिथि बढ़ाई है। अभी तक मेरठ और सहारनपुर मंडल में 10335 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें 6099 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा करके अपने फार्म को भी सबमिट कर दिया है। इसमें एमपीएड में 652, बीपीएड में 1590, एलएलएम चार हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।