स्टूडेंट ने वेबसाइट से आईडी व पासवर्ड से ऑफर लेटर्स को डाउनलोड किया

पहले दिन कुछ ही स्टूडेंट एडमिशन प्रक्रिया को पूरा कर सके

Meerut। बीते रविवार को देर शाम पहली संशोधित मेरिट जारी होने के बाद सोमवार को सुबह से ही स्टूडेंट ने वेबसाइट से अपनी आईडी व पासवर्ड जरिए ऑफर लेटर्स को डाउनलोड करना शुरु कर दिया था। इसके साथ ही पहले दिन कुछ ही स्टूडेंट एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा कर पाए। कोरोना के मद्देनजर इस बार ऑनलाइन एडमिशन हो रहे है। ऐसे में कॉलेजों में भी भीड़ नहीं दिखी। लेकिन कुछ ऐसे स्टूडेंट कॉलेज पहुंचे जिनको प्रॉपर नॉलेज नहीं रही, वो मास्क पहनकर ही कॉलेज पहुंचे। उनको पहले आने का कारण पू्छकर ही कॉलेजों में एंट्री दी गई। जो बहुत ही जरुरी थे उनको ही प्रवेश दिया गया बाकी को लौटा दिया गया।

ऑनलाइन हुए जमा डॉक्यूमेंट

कॉलेजों व यूनिवíसटी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट ने पहले दिन सोमवार को ऑफर लेटर डाउनलोड किया। इसके बाद कॉलेजों व संबंधित विभागों में ऑनलाइन ही आइडी पासवर्ड डालकर अपने डाक्यूमेंट को स्कैन करके उसे सबमिट किया। इसके साथ ही सिग्नेचर भी स्कैन करके सबमिट कराए गए हैं। वहीं, ये फर्जी न हो उसके वेरिफिकेशन के लिए फिंगर स्कैनिंग करके सबमिट की गई। यानि थम इम्प्रेशन को जमा किया गया। इसके साथ ही आधार कार्ड,जाति व आय प्रमाण पत्र आदि सभी को जमा किया गया है। फिलहाल पहली मेरिट के एडमिशन चल रहे है। इसके बाद दूसरी मेरिट जारी होगी। उसके बाद ओपन मेरिट से ही एडमिशन होंगे।