मेरठ (ब्यूरो)। आरजी गल्र्स पीजी कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग में मॉक पार्लियामेंट आयोजित की गई। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रिंसिपल प्रो। निवेदिता कुमारी ने किया। इसका संचालन स्टेटक्राफ्ट के सदस्यों ने किया।

स्टूडेंट्स ने विचार रखे
विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने इस एक्टिविटी में पार्टिसिपेट किया। इसमें संसद की कार्यवाही एवं कानून पास होने की प्रक्रिया को दिखाया गया। छात्रों ने समान नागरिक संहिता विषय पर बहस की। इसमें प्रथम स्थान शरीफा यास्मीन, द्वितीय स्थान बीएड विभाग की स्वाति और तृतीय स्थान मोनिका सोम ने प्राप्त किया।

मंच संचालन मोनिका ने किया
निर्णायक मंडल में राजनीति विज्ञान विभाग की एलुमनाई डॉ। राखी और डॉ। गीता रही। इस अवसर पर मंच संचालन विभाग की छात्रा मोनिका ने किया। स्पीकर की भूमिका बीए की छात्रा खुशी चौहान को निभाया।