मेरठ (ब्यूरो)। प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव-2023 के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अटल सभागार सीसीएस यूनिवर्सिटी में किया गया।इसमें विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागी कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता अटल सभागार सीसीएस यूनिवर्सिटी में आयोजित होगी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
प्रतियोगिता का शुभारंभ एमएलसी डॉ। सरोजनी अग्रवाल, सीडीओ नुपूर गोयल, प्रतियोगिता की मंडलीय समवन्यक डॉ। दिशा दिनेश, जिला समन्यवक रूचि बलूनी, बीएसए आशा चौधरी एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी प्रीति श्रीवास्तव, एमआईईटी स्कूल की पीजीटी टीचर मानसी पंवार, बेसिक शिक्षा विभाह की जिला समन्वयक रश्मि अहलावत ने दीप प्रज्जवलित कर दिया। अलग-अलग विधाओं में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। नृत्य विधा निर्णायक मंडल में एमआईईटी स्कूल की पीजीटी टीचर मानसी पंवार, गुंजन निदेशक कालिन्दी संगीत विद्यालय एवं स्वाति शर्मा निदेशक अमृत कला संस्था रही।

निर्णायक मंडल में रहे शामिल
संगीत गायन निर्णायक मंडल में गुरूकुलम इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक कमलजीत सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर कनोहर लाल गल्र्स पीजी कालेज शारदा रोड डॉ। निशा सिंह तथा गायक सीरिनजोय बनर्जी निर्णायक रहे। संगीत वादन निर्णायक मंडल में तबला वादक आरजी इंटर कॉलेज हेमंत शुक्ला, सेवानिवृत सितार वादक इस्माईल डिग्री कॉलेज डॉ। रेखा सेठ एवं सितार वादक श्याम प्रकाश मुखर्जी कॉलेज डॉ। एनए विशाख रहे।