मेरठ (ब्यूरो)। रविवार को नीलकंठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के पॉलीटेक्निक कोर्स में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट् ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों देकर समा बांध दिया।

यादें हुई ताज़ा
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीलकंठ ग्रुप के एडवाइजर डॉ। डीसी शर्मा द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ। पंकज कुमार ने छात्रों को आने वाले जीवन की शुभकामनाएं देते हुए जीवन के व्यवसायिक भाग को सफल बनाने के कुछ विशेष गुर प्रदान किए। मुख्य अतिथि डॉ। डीसी शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने इस विद्यालय में तीन वर्ष बिताए हैं। इस अवधि में अपने साथियों के साथ कई खट्टे-मीठे अनुभव आपको हमेशा याद रहेंगे। कॉलिज में पढ़ाई के साथ-साथ आपने कल्चरल, स्पोर्ट, आर्ट, आदि अन्य एक्टीविटी में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।

डांस के साथ मस्ती भी
इसके बाद रवि कश्यप के संचालन में कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने डांस, सिंगिंग, गेम्स, रैंप वॉक से धमाल मचाया। फाइनल ईयर की छात्राओं के ग्रुप डांस से कार्यक्रम आरंभ हुआ। जैसे ही विशाल ने अपना खुद का लिख रैप गीत प्रस्तुत किया पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। इसी क्रम में काजल ने पंजाबी गाने पर एक्सप्रेशन के साथ जोरदार डांस किया। जूनियर छात्राओं ने मिक्स गानों पर डांस कर तालियां बटोरी। रैंप वॉक में छात्र-छात्राओं ने अपने अंदाज से सबका दिल जीता। काजल को मिस फेयरवेल और रॉबिन को मिस्टर फेयरवेल, चुना गया। बेस्ट परफॉर्मर्स के लिए कोमल को चुना गया। अंत में हर्ष ने अपनी सुरीली आवाज में जैसे ही तुम अगर मुझे न मिले गीत गया सभी छात्र मंत्रमुग्ध हो गए।

इनका रहा सहयोग
आयोजन को सफल बनाने में एचओडी अप्लाइड साइंस डॉ। सर्वेद्र कुमार, एचओडी मेकेनिकल नीलेश खरे, एचओडी इलेक्ट्रिकल शुभम कश्यप, एचओडी कंप्यूटर साइंस इंतजार अहमद, अंकित सिंह, पूजा उपाध्याय, अंकित शर्मा, रिशु सिंह, ईशा, शिवानी आदि का सहयोग रहा।