मेरठ (ब्यूरो)। नई दिल्ली स्थित भारत रत्न सी सुब्रमण्यम अडिटोरियम नेशनल एग्रीकल्चरल साइंस कॉम्प्लेक्स पूसा में सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला हुई। इस प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया।उन्होंने हस्तकला व शिल्पकला से निर्मित विभिन्न उत्कृष्ट वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। पूरे देश से केवल 30 स्कूलों को इस प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया। जिसमे गार्गी गल्र्स स्कूल ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

मॉडल प्रस्तुत किए
गार्गी गल्र्स स्कूल मेरठ ने अपनी कंपनी पहल एक प्रयास के माध्यम से स्किल एक्सपो के अंतर्गत छात्राओं द्वारा भारतीय हस्त व शिल्प कला से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें पेपर बैगस, बांस से बने पैन होल्डर, मधुबनी होल्डर टैक्सटाइल के अंतर्गत बैड कॅवर, कुशन कवर, दुपट्टा साडिय़ां (पटोला, पचवाई, नक्कोटि, मंडला कलाकृति को साडिय़ां) ब्लॉक प्रिंटिंग, पेटिंग्स टैराकोटा ज्वलैरी खाद्य सामग्रियों में नमकीन, केले, आलू, मूंगफली के चिप्स आदि की प्रदर्शनी लगाई।

प्रदर्शनी की प्रशंसा की
ज्वाइंट सेकेट्री स्किल एजुकेशन आरपी सिंह, डायरेक्टर स्किल एजुकेशन विश्वजीत साह, सीबीएसई एकेडमिक डायरेक्टर जोसेफ इमेनुएल, चेयरपरर्सन निधि छिल्लर, राजेश सेठी ने स्किल एक्सपो में लगे सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों द्वारा हस्त व शिल्प कला से निर्मित वस्तुओं की प्रशंसा की।