मेरठ (ब्यूरो)। एमआईईटी में दो दिवसीय डॉ। अब्दुल कलाम टेक्निकल लिटरेरी एंड मैनेजमेंट फेस्ट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ। बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ। भावना मलिक, फेस्ट कोऑर्डिनेटर डॉ। प्रमोद सिंह और नीरज जोशी ने दीप प्रज्वलित एवं यूनिवर्सिटी गीत गाकर किया।

सौ से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया भाग
फेस्ट में एकेटीयू मेरठ जोन के 8 जिले बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली के 9 कॉलेज से 100 से अधिक स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। फेस्ट के प्रथम दिन ब्रिज कृति, बिजनेस प्लान, छायाचित्र प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि छह प्रतियोगिताएं हुई।

एमआईईटी की दबदबा दिखा
प्रतियोगिता के पहले दिन एमआईईटी के स्टूडेंट्स का दबदबा रहा। एमआईईटी के छात्र 4 प्रतियोगिताओं में विजेता रहे। मुजफ्फरनगर से श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्रों ने हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आईआईएमटी कॉलेज के छात्रों ने अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान फेस्ट के कोऑर्डिनेटर डॉ। प्रमोद सिंह, नीरज जोशी, डॉ। प्रदीप पंत, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपेंद्र, विजय चौहान और छात्र मेहुल, सूर्यांश, अभिनव का योगदान रहा। मंच संचालन सालिका अनम ने किया।