497 अंक लेकर दिव्य पहले और 494 अंक के साथ वंशुली दूसरे नंबर पर

पिछले साल से मुकाबले मेरठ के टॉपर्स में दो अंकों की कमी

Meerut। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के घोषित नतीजों में इस बार मेरठ में 90 फीसद से अधिक अंक लेकर सफलता हासिल करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। मेरठ में दसवीं की परीक्षा पर कोविड का असर नहीं पड़ा। सभी छात्रों की परीक्षा पहले ही हो गई थी। बुधवार को परिणाम आने के बाद अपने अंक देखकर छात्र-छात्राओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस बार सीबीएसई की ओर से मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई थी। सीबीएसई के नोएडा रीजन में इस बार 87.57 फीसद छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है।

पिछले साल से दो अंक पीछे

सीबीएसई ने इस बार नेशनल या डिस्ट्रिक्ट टॉपर की मेरिट नहीं जारी की है। फिर भी अंकों के आधार पर देखें तो पिछले साल के मुकाबले मेरठ के टॉपर के अंकों में कमी आई है। वर्ष 2019 में मेरठ से नेशनल टॉपर निकला था। पिछले साल के टॉपर वत्सल 499 अंक (99.8 फीसद) आए थे। इस बार के मेरठ के टॉपर को पिछले साल के टॉपर से दो अंक कम मिले। वर्ष 2020 के मेरठ के डिस्ट्रिक्ट टॉपर दिव्य के 497 (99.4 फीसद) अंक आए हैं।

ए- वन ग्रेड में ज्यादा सफल

मेरठ में इस बार दसवीं में ए-वन ग्रेड में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत बढ़ा है। एग्रीग्रेड अंकों में 70 से 80 और 80 से 90 के बीच अंक वाले छात्रों की संख्या पिछले साल के मुकाबले अधिक रही है। इसके साथ विषयों में अधिकतम अंक लाने वाले छात्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

मेरठ के टॉप-5

1- दिव्य बंसल- केएल इंटरनेशनल स्कूल : 99.4 फीसद

2- वंशुली- द मिलेनियम स्कूल : 98.8 फीसद

3-वंश कंसल- दीवान पब्लिक स्कूल : 98.6 फीसद

4- स्पर्श रस्तोगी- केएल इंटरनेशनल स्कूल : 98.4 फीसद

5-यशस्वी गुप्ता- केएल इंटरनेशनल स्कूल : 98.2 फीसद

6-यश्वी गुप्ता- दीवान पब्लिक स्कूल: 98.2 फीसद

7-कृति चौधरी- दयावती मोदी एकेडमी: 98.2 फीसद