31 जुलाई से शुरू हो रहा लॉ का एग्जाम

Meerut। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में संचालित बीएएलएलबी, एलएलबी और एलएलएम की आनलाइन और आफलाइन परीक्षा एक साथ शुरू होगी। जिन छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प भरा है। उनके पास परीक्षा के एक दिन पहले यानी 30 जुलाई तक ¨लक पहुंच जाएगा।

ये होगी सुविधा

ऑनलाइन परीक्षा के लिए छात्रों को ईमेल से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसी ईमेल पर विश्वविद्यालय से अधिकृत एजेंसी से ¨लक और परीक्षा से संबंधित निर्देश मिलेंगे

यदि किसी को ईमेल पर ¨लक नहीं मिला है, और उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प भरा है।

ऐसे छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर दिए गए ¨लक को क्लिक कर अपने रोलनंबर और जन्मतिथि को डालकर प्रवेश कर सकते हैं।

परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद किसी परीक्षार्थी को ऑनलाइन लॉग इन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अगर किसी छात्र को ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित कोई समस्या है तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।

9513850016 पर फोन करके आनलाइन परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।

ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प

मेरठ और सहारनपुर मंडल में 35 हजार के करीब छात्र एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा में बैठेंगे। इसमें से करीब 3800 छात्रों ने विवि के मॉक टेस्ट में भाग लिया था। विवि की ऑनलाइन परीक्षा टाइप करके हो रही है। इसमें कुछ छात्रों की स्पीड कम है। इसे देखते हुए विवि ने सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन का विकल्प भी खुला रखा है। सभी के सेंटर भी निर्धारित हैं, उनके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। विवि ने साफ कर दिया है कि आनलाइन परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी या नकल की संभावना नहीं है। परीक्षा के दौरान छात्र की हर हरकत पर नजर रहेगी। जिसमें गड़बड़ी करने पर यूएफएम यानी अनफेयर मींस में कार्रवाई भी हो सकती है।