सड़क सुरक्षा माह के दौरान गणतंत्र दिवस पर शहरभर की सड़कों पर जमकर हुई स्टंटबाजी

Meerut। जहां एक तरफ तो पुलिस शोले फिल्म की वीडियो क्लिप ट्वीट कर लोगों को यातायात का पालन करने के लिए जागरूक करती है। वहीं दूसरी ओर 26 जनवरी को सड़कों पर हुई स्टंटबाजी को रोक पाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो जाती है।

कचहरी गेट के सामने

सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई जारी है। मगर इसी माह में गणतंत्र दिवस पर सड़कों पर हो रही स्टंटबाजी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जीरो हो गई। कचहरी गेट के सामने अंबेडकर मूर्ति पर खूब स्टंटबाजी हुई। इतना ही नहीं, यहां से कुछ कदमों की दूरी पर पुलिस लाइन और एसएसपी का ऑफिस है। इसके बावजूद स्टंटबाजी पर पुलिस लगाम नहीं कस सकी। वेस्ट एंड रोड, दिल्ली रोड, हापुड़ अड्डा, आबूलेन समेत कई एरिया में स्टंटबाजी होती रही और पुलिस सोती रही।

गणतंत्र दिवस पर लोग जश्न मना रहे थे लेकिन कहीं भी स्टंटबाजी की शिकायत नहीं आई है। हमारे ट्रैफिक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल सभी जगह तैनात थे। यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक, मेरठ