मेरठ (ब्यूरो)। मौका था ओमनीजेल प्रजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-14 का आगाज का। इवेंट के सपोर्टिंग पार्टनर एवन साइकिल एवं टाइटल पार्टनर केएल इंटरनेशनल स्कूल था। सात बजे बाइकथॉन साइकिल रैली का फ्लैग ऑफ सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं आरएसओ वाईपी सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान स्पेशल गेस्ट के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव कुसैड़ी के पिता चौ। महकार सिंह मौजूद रहे। फ्लैग ऑफ के बाद साइकिल सवार के रूप में बच्चे, बूढ़े और युवाओं ने स्टेडियम से मेरठ कॉलेज होते हुए मंगलपांडेय नगर, यूनिवर्सिटी रोड से जेलचुंगी होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचक रैली के सर्किट को पूरा किया। इस दौरान रैली में शामिल सभी लोग हेल्थ और हेल्दी एन्वायरमेंट का मैसेज देते हुए दिखे।

साइकिलिंग को जारी रखें
चीफ गेस्ट डीएम दीपक मीणा ने कहा कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का यह प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मेरठ का स्पोट्र्स एक्टिीविटी का माहौल है। हमने भी बचपन में इस तरह के इवेंट में खूब पार्टिसिपेट किया लेकिन अब काम बिजी शेड्यूल होने के चलते वह ऐसा नहीं कर पाते हैैं। बच्चों को तो इस तरह के इवेंट में बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट करना चाहिए।

इन्होंने किया सहयोग
बाइकथॉन साइकिल रैली में पार्टिसिपेट करने के लिए उत्साहित आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए भी कई गणमान्य लोग आगे आए। जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव कुसैड़ी, नीलकंठ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अमर अहलावत, बीआईटी ग्लोबल स्कूल के वाइस चेयरपर्सन तन्मय अग्रवाल, कंकरखेड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष नीरज मित्तल, भाजपा नेता विनय विरालिया और सिविल एकेडमी संचालक अभिषेक शर्मा द्वारा फाम्र्स की स्पांसरशिप के रूप में विशेष सहयोग किया गया।

रंगारंग कार्यक्रमों से बांधा समां
इवेंट के दौरान माधुरी डॉस एकेडमी द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। अपने डांस से नन्ही अमृता ने पार्टिसिपेट्स और अतिथियों की खूब तालियां बंटोरी। वहीं निधि पांडे, मोहिनी भंडारी, संगीता, शिवानी, हिमांशु तोमर, हर्ष, अमृता, अनिता और माधुरी मिश्रा ने प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इवेंट के दौरान लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया। जिसमें एवन साइकिल की ओर से तीन लकी विनर्स को साइकिल, नमस्ते इंडिया की ओर से व्हील ऑफ फॉरच्यून में देशी घी के पैकेट, हैैंडवॉश किट, परफ्यूम और ओमनीजैल की ओर से पेन रिलीफ स्प्रे पार्टिसिपेट्स को गिफ्ट हैैंपर के रूप में दिए गए। इवेंट के दौरान सभी पार्टिसिपेंट्स को कंट्री इन की ओर से रिफ्रेशमेंट सर्व किया गया।