23 करोड़ रुपये की वसूली की गई बीते आठ माह में

40 करोड़ रुपये की वसूली करनी होगी अब चार माह में

55 करोड़ हाउस और वाटर टैक्स वसूली की योजना वित्त वर्ष 2019-20 में

23 करोड़ 80 लाख रूपये से ज्यादा हाउस टैक्स व वाटर टैक्स वसूला

55 करोड़ से 65 करोड़ किया गया है इस बार टैक्स कलेक्शन का टारगेट

निजी कंपनी द्वारा निगम सीमा में आ रहे भवनों का हो रहा सर्वे

90 वार्डो में निगम की ओर से लगाए जा रहे हैं कैंप

बकायदारों को नोटिस देकर अलर्ट कर रहा नगर निगम

Meerut नगर निगम को वित्त वर्ष के आखिरी में कमाई की याद आने लगी है। पूरे साल भर कमाई की योजना बनाने में व्यस्त रहे निगम के लिए इस साल हाउस टैक्स का टारगेट पूरा करना टेढ़ी खीर साबित होगा। अब साल खत्म होने में 4 माह बचे और टारगेट 40 करोड़ का है। एफसी निगम संतोष कुमार ने बताया कि टैक्स कलेक्शन के लिए निगम द्वारा सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रयास किए जा रहे हैं पिछले साल भी अंतिम समय तक अच्छा टैक्स कलेक्शन हुआ था। इस बार भी पूरा प्रयास है।