यूपी बोर्ड में कॉपी चेक करने वालों के लिए खर्च में कटौती

मूल्यांकन के दौरान नहीं मिलेगा चाय-पानी

- पिछले दो साल का अभी तक नहीं मिला बकाया, टीचर उठा रहे मुद्दा

- अभी तक बोर्ड मुख्यालय से नहीं आए निर्देश, किया जा रहा इंतजार

Meerut : यूपी बोर्ड एग्जाम में मूल्यांकन करने वाले टीचर्स को इस बार अपना लंच साथ लाना होगा, क्योंकि उन्हें विभाग की तरफ चाय-पानी का कोई खर्चा नहीं मिलने वाला है। बोर्ड मुख्यालय से कॉपी का निरीक्षण करने वाले मास्टरों के लंच और मानदेय को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं।

साथ लेकर आएं लंच

यूपी बोर्ड का मूल्यांकन 30 मार्च से शुरू होने वाला है। मूल्यांकन के लिए मेरठ में चार केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें दो हजार से अधिक टीचर्स को कॉपी की चेकिंग के लिए लगाया गया है। इनकी ड्यूटी दो शिफ्ट में लगाई गई है। उन्हें इस बार अपना लंच साथ लेकर आना पड़ेगा। सेंटरों पर उनके लिए इस बार चाय पानी का इंतजाम नहीं होने वाला है, क्योंकि बोर्ड मुख्यालय से अभी इस संबंध में कोई निर्देश नहीं आया है। सूत्रों की मानें तो शासन ने उनके खर्चे पानी पर रोक लगाने का विचार किया है।

पिछले दो साल का भी बकाया

टीचर्स ने कई बार इस मुद्दे को उठाया है, लेकिन अभी तक उन्हें मानदेय नहीं मिला। एसडी सदर के प्रिंसिपल बीबी बंसल ने बताया कि सभी टीचर्स का पिछले दो साल का खर्च बकाया है। वहीं एसडी ग‌र्ल्स की टीचर पूनम ने बताया कि उनका पिछले दो साल का मानदेय और अन्य खर्च बकाया है।

इस संबंध में मुख्यालय स्तर से अभी कोई निर्देश नहीं आया है। इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

-श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस