होम आईसोलेशन में 100 मरीजों से हुए 700 मरीज

कई गुना तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

Meerut। कोविड-19 की दूसरी वेव खतरनाक है। संक्रमितों का आंकड़ा 10 गुना तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 10 दिन की बात करें तो रोजाना मिलने वाले पॉजिटिव केसेज में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है मार्च तक सुधरी स्थिति अप्रैल में पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। ये खुलासा प्रशासन की जिले में कोविड-19 की समीक्षा रिपोर्ट में हुआ है। तमाम निर्देशों और हाई अलर्ट के बाद भी बरती गई लापरवाही लोगों पर भारी पड़नी शुरु हो गई।

ऐसे समझे बढ़ते केस

दिन- कुल मरीज

12 अप्रैल- 256

11 अप्रैल- 219

10 अप्रैल- 210

09 अप्रैल - 147

08 अप्रैल - 165

07 अप्रैल - 119

06 अप्रैल - 108

कुल मरीज- 1224

05 अप्रैल- 74

04 अप्रैल-91

03 अप्रैल-58

02 अप्रैल- 75

01 अप्रैल- 64

कुल मरीज - 362

25 से 31 मार्च तक मिले कुल मरीज

31 मार्च- 51

30 मार्च- 21

29 मार्च- 16

28 मार्च- 53

27 मार्च- 33

26 मार्च- 37

25 मार्च- 25

मेडिकल कॉलेज में एडमिट मरीज

दिन- मरीज- आईसीयू में

05 अप्रैल- 16- 06

06 अप्रैल- 27- 09

07अप्रैल - 42- 13

08 अप्रैल - 43- 13

09अप्रैल - 52- 16

10 अप्रैल - 62- 22

11 अप्रैल - 77- 30

होम आईसोलेशन में बढ़े

बीते हफ्ते भर में ही होमआईसोलेशन में एडमिट मरीजों की संख्या सैकड़ों में हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2 अप्रैल को कुल 192 मरीज होम आईसोलेशन में थे जबकि 11 अप्रैल को ये संख्या 715 हो गई है। मरीजों के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया है। वहीं मेरठ एक बार फिर शासन के हाई अलर्ट पर है।

जांच हुई शुरू

मेडिकल कॉलेज में एडमिट कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाज की पूरी व्यवस्था तैयार कर ली गई है। वहीं मरीजों में गंभीरता को देखते हुए कई जाचें भी शुरू कर दी गई हैं। पूर्व में चल रहे कोरोना ट्रीटमेंट की तरह यहां दोबारा मरीजों के लिए डी-डाइमर, आयरन, क्रिटनिन सी रिएक्टिव प्रोटीन आदि की जांच करवाई जा रही है।

गंभीर मरीजों पर फोकस

पहली वेव और मौतों के बढ़ते आंकड़ों से सबक लेते हुए मेडिकल कॉलेज में गंभीर मरीजों के साथ पूरी एहतियात बरतने के निर्देश शासन ने दिए हैं। प्रिंसिपल डॉ। ज्ञानेंद्र ने बताया कि दूसरी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का खास ध्यार रखा जा रहा है। इसमें शुगर, बीपी, अस्थमा, कैंसर आदि के मरीज शामिल हैं।

आरटीपीसीआर और एंटीजन में होगा इजाफा

जिले में अब तक 60 और 40 के रेश्यू में आरटीपीसीआर और एंटीजन रैपिड टेस्ट हो रहे थे। अब आरटीपीसीआर जांच 70 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी। वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए टेस्टिंग 7 हजार से अधिक हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब इसे भी बढ़ाया जाएगा। जिले में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी व यूपीएचसी के अतिरिक्त कोविड अस्पतालों में भी आरटी-पीसीआर व एंटीजन जांच की सुविधा दी जाएगी।

जिले में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में जांचों को बढ़ाया जा रहा है। वहीं लोगों से भी अपील है कि सावधानी का प्रयोग करें।

डा। अखिलेश मोहन, सीएमओ, मेरठ