बिगड़ी मेरठ की आबोहवा, 300 पार हुआ एक्यूआई

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों से खुलासा

रविवार को मेरठ की एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार हो गई

Meerut। मेरठ की आबोहवा रविवार को दिल्ली से भी ज्यादा खराब हो गई। रविवार शाम को शहर के प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार रविवार को मेरठ की एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार हो गई। मॉनीटिरिंग स्टेशन के आंकड़ों के अनुसार शाम छह बजे के बाद एक्यूआइ 316 पर पहुंचने के कारण खराब की श्रेणी में रहा। वहीं दिन में यह 292 करीब रहा था। अभी सíदयों की शुरुआत नही हुई, लेकिन लगातार खराब होती इस आबोहवा से जनपद में स्मॉग का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

अन्य शहरों का भी हाल बेहाल

रविवार को चार बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 292 रहा, जबकि दिल्ली में यह 216 दर्ज किया गया। जबकि मेरठ के पड़ोसी जनपदों का एक्यूआई भी रविवार को खराब रहा। इनमें ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर आदि शहर शामिल रहे।

शाम को बिगड़ी हवा

रविवार को दिनभर प्रदूषण का यह स्तर लगातार 300 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक रहा। शाम पांच बजे के बाद यह फिर तेजी से बढ़ने के बाद रात के समय मेरठ का प्रदूषण स्तर 316 तक पहुंच गया। शाम के समय 7 बजे यह 391 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों में एक्यूआइ का स्तर

शाम चार बजे तक-

मेरठ - 292

दिल्ली- 216

गाजियाबाद - 231

ग्रेटर नोएडा - 210

बागपत- 286

मुजफ्फरनगर- 283

शाम 7 बजे शहरों का एक्यूआई का स्तर

मेरठ - 316

दिल्ली- 281

गाजियाबाद - 303

ग्रेटर नोएडा - 287

बागपत- 233

मुजफ्फरनगर- 283