मेरठ (ब्यूरो)। मेट्रो हॉस्पिटल की कार्डियक सर्जिकल टीम ने 55 वर्षीय पुरुष की अत्यधिक असामान्य और जटिल हृदय सर्जरी की। यह सर्जरी मुख्य हृदय रोग विशेषज्ञ और निदेशक डॉ। संजीव सक्सेना के मार्गदर्शन में प्रसिद्ध मुख्य कार्डियक सर्जन, डॉ। संकेत गर्ग और टीम ने की।

सौ प्रतिशत ब्लॉक थी धमनी
इस सर्जरी के विषय में डॉ। संजीव सक्सेना ने बताया कि मरीज का दिल बेहद कमजोर था। साथ ही दोनों मुख्य धमनियां बाईं मुख्य और दाईं मुख्य धमनी 100 प्रतिशत ब्लॉक थीं। वह दिल के दाईं ओर से केवल एक बहुत छोटी धमनी पर जीवित था। इनमें से अधिकांश मरीज अस्पताल तक पहुंचने के लिए भी जीवित नहीं रहते हैं। उनके हृदय का इजेक्शन फ्र क्शन (ईएफ) केवल 35 प्रतिशत था। साथ ही उसकी किडनी की कार्यप्रणाली भी खराब हो गई थी।

बाइपास से दिया नया जीवनदान
डॉ। संजीव सक्सेना ने कहा कि मामले की जटिलता और दुर्लभता को ध्यान में रखते हुए दिल की सर्जरी की गई। सभी अवरुद्ध वाहिकाओं को सफलतापूर्वक बाइपास कर दिया गया। मरीज की कम उम्र को देखते हुए उसकी उम्र बढ़ाने के लिए धमनी बाईपास द्वारा उसका बाईपास किया गया। मरीज को 5वें दिन घर के लिए छुट्टी दे दी गई। साथ ही मरीज की सर्जरी प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत पूरी तरह से नि:शुल्क की गई थी।