नगर आयुक्त मनीष बंसल ने किया बाले मियां कब्रिस्तान का निरीक्षण

मुफ्ती मौ। अशरफ ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मिट्टी डलवाने की मांग की थी

Meerut। नगर आयुक्त मनीष बंसल ने रविवार को सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह के साथ नौचंदी स्थित बाले मियां कब्रिस्तान का निरीक्षण किया। बाले मियां कब्रिस्तान के प्रबंधक मुफ्ती मौ। अशरफ ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मिट्टी डलवाने की मांग की थी। नगर निगम के अधिकारी श्मशान स्थल व कब्रिस्तानों की व्यवस्था को दुरूस्त करने का कार्य कर रहे हैं।

25 नए चबूतरे भी तैयार

सूरजकुंड स्थित श्मशान स्थल पर 25 नये चबूतरे तैयार किए जा रहे हैं तो वहीं, नौचंदी स्थित बाले मियां कब्रिस्तान में 250 क्यूबिक मिट्टी डलवाने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को नगर आयुक्त ने बाले मियां कब्रिस्तान का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को दुरूस्त करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण विभाग के अवर अभियंता पदम सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि कब्रिस्तान में मिट्टी डलवाने के लिए शीघ्र एस्टीमेट तैयार किया जाए। बाले मियां कब्रिस्तान में कुछ स्थान नीचा है। कुछ कब्रों की मिट्टी भी ढह गई है। अवर अभियंता ने बताया कि एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। मुफ्ती मौ। अशरफ ने बताया कि उन्होंने नगर निगम से मिट्टी व आसपास गंदगी की सफाई कराने के लिए पत्र सौंपकर मांग की थी। इस दौरान स्थानीय पार्षद गफ्फार आदि लोग भी मौजूद रहे।