विभिन्न समस्याओं से त्रस्त हैं शताब्दीनगर सेक्टर एक के निवासी

Meerut। मेरठ नागरिक अधिकार मंच के संयोजक पंकज शर्मा के नेतृत्व में शताब्दीनगर सेक्टर-एक पाकेट-ए के दर्जनों निवासी कालोनी की समस्याओं को लेकर एमडीए पहुंचे। उन्होंने वीसी से मिलने की बात रखी तो कर्मचारियों ने मिलने से रोक दिया। इस पर लोग वहीं धरने पर बैठ गए और बुद्धि-शुद्धि भजन करने लगे। सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को बात रखने के लिए आमंत्रित किया।

जल्द से कार्य हो पूरा

लोगों ने समस्या रखी कि शताब्दी नगर की सभी सीवर लाइन चोक हैं, जो ट्रीटमेंट प्लांट तक नहीं पहुंच रही हैं, जबकि 15 एमएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट पर प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक माह लाखों का खर्च किया जाता है। जिन सड़कों का टेंडर हो चुका है, उन पर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए। मुख्य मार्गो पर रैपिड रेल के कास्टिंग यार्ड होने के कारण क्षमता से अधिक लोड के वाहन चलते हैं। इससे सभी सड़कें टूट चुकी हैं। इन्हें न तो एनसीआरटीसी की ओर बनवाया जा रहा है न ही एमडीए द्वारा। सुशील गुप्ता, दिनेश शर्मा, ममता वर्मा, शोभा आनंद, ¨रकी, आशी गौतम, वंश शर्मा, धर्म सिंह, विकास वाजपेयी आदि उपस्थित रहे।