मेरठ, (ब्यूरो)। अगर देखा जाए तो यूजी व पीजी दोनो में ही कॉमर्स व साइंस साइड में अधिक एडमिशन हुए हैं। वहीं बीए में दोनों की तुलना में अधिक एडमिशन हुए है। बीए में जहां कुल एक लाख 68 हजार 630 एडमिशन हुए हैं। वहीं बीएससी और बीकॉम में 46 हजार 321 एडमिशन हुए है। पीजी की बात करें तो पीजी में सबसे अधिक एडमिशन एमए में 21 हजार 618 हुए हैं। जबकि एमकॉम में सबसे कम आठ हजार 459 एडमिशन हुए हैं।

बीसीए व बीबीए में अधिक
प्रोफेशनल कोर्स की बात करें तो बीबीए व बीसीए में ही सबसे अधिक क्रेज दिख रहा है। यहां बीसीए में सबसे अधिक 9 हजार 487 एडमिशन हुए हैं। वही बीबीए में आठ हजार 452 एडमिशन हुए हैं। सबसे कम एडमिशन की बात करें तो बीएमएलटी में एक, बीएससी ज्वैलरी डिजाइनर में एक ही स्टूडेंट ने एडमिशन लिया है। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में 182, एमजेएमसी में 151 एडमिशन हुए हैं। एमसीए में छह व एमबीई में छह एडमिशन हो पाए हैं।

नए कोर्स के है ये हाल
अगर नए कोर्स की बात करें तो डिप्लोमा कोर्स में उनमें एडमिशन के हाल ठीक नहीं हैं। अभी यहां पीजी इन डिप्लोमा फंक्शनल जर्नलिज्म में एक, सर्टिफिकेट इन मोबाइल में दो, सर्टिफिकेट ऑफ प्रिफेंसी इन रशियन में दो ही एडमिशन हुए हैं। सबसे अधिक एडमिशन की बात करें तो सर्टिफिकेट इन फ्रैंच में 41 एडमिशन हुए हैं।

ये हैैं एडमिशन के आंकड़े
ट्रेडिशनल कोर्स
कोर्स एडमिशन
बीए 1,68,630
बीकॉम 47,466
बीएससी 46,321
एमए 21,618
एमकॉम 8,459
एमएससी 12,529

प्रोफेशनल कोर्स
कोर्स एडमिशन
बीएबीएड 1368
बीसीए 9,487
बीबीए 8,452
बीबीए हॉस्पिटल 32
बीकॉम आनर्स 372
बीएफए 261
बीजेएमसी 605
बीएमएलटी 1
बीपीटी लिटरल 4
बीएससी ऑप्टीमैट्री 6
बीएससी ज्वैलरी डिजाइनिंग 1
बीएससी फूड एंड सेफ्टी 45

न्यू कोर्स एंड डिप्लोमा
कोर्स एडमिशन
पीजी डिप्लोमा फंक्शनल जर्नलिज्म 1
पीजी डिप्लोमा पीआर एडवरटीजमेंट 6
पीजी इन कर्मकांड 9
पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिष विज्ञान 9
सर्टिफिकेट इन मोबाइल जर्नलिज्म 2
सर्टिफिकेट ऑफ प्रिफ्रेंस रशियन 34
सर्टिफिकेट ऑफ प्रिफ्रेंस फ्रैंच 41