मेरठ (ब्यूरो)। जिले में गुरुवार को टीबी-डे के मौके पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीबी के मरीजों के लिए नि:शुल्क चेकअप का आयोजन किया गया। इस दौरान ओपीडी में आए 2545 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 112 टीबी के संभावित मरीजों के बलगम के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। गुलशन राय ने ओपीडी का निरीक्षण कर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया।

टीबी के लिए किया जागरुक
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। गुलशन राय ने बताया कि टीबी-डे पर 176 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों व 392 आशा कार्यकर्ताओं की सेवाएं ली गई। उन्होंने कहा कि ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज आए, जिन्होंने जांच में रुचि दिखाई। एकीकृत निक्षय दिवस के आयोजन का उद्देश्य क्षय रोग के बारे में जन-जागरूकता और मॉनिटरिंग बढ़ाना है, जिससे क्षय रोगियों की पहचान और उपचार जल्दी हो सके।

10 से 15 लोग संक्रमित
उन्होंने कहा कि टीबी एक संक्रामक रोग है और इसकी पहचान में देरी होने से उपचार शुरू होने तक रोगी अपने संपर्क में आने वाले 10 से 15 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए संक्रमण का चक्र तोडऩा जरूरी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर किसी को टीबी के लक्षण नजर आएं तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच अवश्य कराएं। सजगता से परिवार के अन्य सदस्य संक्रमण से बच सकते हैं।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ। विपुल, जिला समन्वयक नेहा सक्सेना, पीपीएम शबाना बेगम, अंजू, अजय सक्सेना आदि मौजूद रहे।