मेरठ (ब्यूरो)। इवेंट्स पैराडाइज की ओर से जिमखाना मैदान में मेरठ ट्रेड एवं सांस्कृतिक महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया है। इस दौरान लोगो ने महोत्सव पहुंच कर मेले का आनंद उठाया जिसमे शहर के लोगो का भरपूर सहयोग रहा एवं लोगो ने ट्रेड महोत्सव को काफी सराहा।

स्टॉल संचालकों को सम्मानित किया
समापन समारोह में बतौर अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ। लक्ष्मीकांत बाजपेई, एमएलसी धर्मेंद भारद्वाज, कैंट विधायक अमित अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज अतिथि रहे। इवेंट पैराडाइज के डायरेक्टर दीपक जैन ने अतिथियों का स्वागत पुष्प बुके देकर किया गया। मेले के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने स्टॉल संचालकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा ट्रेड महोत्सव मे लगे स्टालों का भी दौरा किया। साथ ही स्टालों पर लगी चीजों की जानकारी भी ली।

डायनासोर रहा आकर्षण का केंद्र
इस दौरान मेले में लगे रोबोटिक डायनासोर पार्क एवं किंग कांग को देखने का क्रेज रहा। एक बाड़े में घूमता डायनासोर लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा जिसे देखकर बच्चों और बड़ों का मुंह खुला का खुला रह गया। इसके अलावा बच्चों को खेल खिलौने ट्रेड महोत्सव मे लगे बच्चो के अनेकों प्रकार के खेल खिलौनों को देखकर बच्चो का मन प्रफुल्लित हो गया। साथ ही लेडीज रेडिमेड गारमेंट ट्रेड महोत्सव मे महिलाओं के लिए अनेकों प्रकार गारमेंट्स जिसमे खादी कुर्ती, फैंसी कुर्ती, टॉप, सूट्स इत्यादि अनेकों प्रकार की वैरायटी उपलब्ध रही।

स्वाद से लेकर मनोरंजन तक
मेले में मेरठ का मशहूर महाराजा आचार से लेकर हर तरह के मुरब्बे भी भरपूर स्वाद शहर के लोगों ने लिया। इसके अलावा राजस्थान का जहाज ऊंट की सवारी का भी लोग भरपूर आनद उठाया। झूलों में बच्चों की वाटर बोट, हेलीकॉटर से लेकर भूत बंगले पर भी लोगो की भीड़ लगी रही। इसके साथ ही हंसी का फव्वारा और मिक्की माउस को भी बच्चों ने खूब इंजाय किया।