मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू के योग विज्ञान विभाग में यूपी सरकार की डीजी शक्ति योजना के तहत स्टूडेंट्स को टेबलेट बांटे गए। सीसीएसयू में आयोजित कार्यक्रम में 32 स्टूडेंट्स को टेबलेट दिए गए। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि तपन कुमार रहे। इस मौके पर तपन कुमार ने योग के वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक पक्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग शिक्षा के निपुण लोगों के लिए इस क्षेत्र में अनेक व्यवसायिक अवसर उपलब्ध हैं, लेकिन योग मात्र धन अर्जन करने की वस्तु नहीं बल्कि यह एक साधना है एवं जीवन जीने की पद्धति है।

समाज को करना है जागरूक

इस दौरान तपन ने कहा कि भारत की इस पौराणिक पद्धति की ख्याति हमें लंबे समय तक गुलाम रहने के कारण हमें समझ नहीं आई। अब भारतीय ज्ञान परंपरा में शोध कर योग की विशिष्टता समाज में ले जाना है। समाज को योग के लिए जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर इसकी बढ़ती स्वीकार्यता को देखकर आने वाले समय में योग्य योग विशेषज्ञ प्रशिक्षक की आवश्यकता बढ़ेंगी।

योग की डिमांड

योग क्षेत्र से निकले हुए लोगों की आवश्यकता होगी। ऐसे योग विशेषज्ञ विद्यार्थी तकनीकी दृष्टि से पिछड़ न जाए इसकी पृष्ठभूमि में उत्तर प्रदेश सरकार की टेबलेट वितरण योजना अत्यंत प्रशंसनीय एवं प्रभावशाली है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भारत के पीएम मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि इस कार्यक्रम का परिचायक है।

ये लोग रहे मौजूद

इसके बाद उन्होंने योग के क्षेत्र में आगे बढऩे पर बल दिया एवं योग का महत्व बताया। प्रो। जगबीर भारद्वाज ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। डॉ। नवज्योति ने मंच संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग समन्वयक प्रो। रूपनारायण ने किया। कार्यक्रम में सत्यम सिंह, ईशा पटेल ,अमरपाल ,अंजू मलिक, डॉ।धर्मेंद्र, डॉ। अश्वनी शर्मा ,अनिल शुक्ला , अभिषेक ,धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।