मेरठ (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक तीन घंटे अपने साथ गेस्ट हाउस में रखने के दौरान आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया था। आरोपी ने छात्रा की हत्या के पीछे शादी के दबाव बनाने को कारण बताया है। इसकी वजह से उसने पीछा छुड़ाने के लिए मौत का षड्यंत्र रचा था।

ऑटो में ले गया
रविवार को एसपी सिटी विनीत भटनागर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र निवासी छात्रा एक कॉलेज में कक्षा 12 की परीक्षा देने के लिए छह अक्टूबर को गई थी। दोपहर दो बजे छात्रा को पिता ने कॉलेज गेट के अंदर तक छोड़ा था। परीक्षा खत्म होने पर छात्रा कॉलेज गेट से बाहर निकली तो वहां पर छात्रा का दोस्त सूरज जाटव पुत्र राजू निवासी ग्राम जाहिदपुर, थाना खरखौंदा पहले से मौजूद था। इस दौरान वह छात्रा को बहला-फुसलाकर ऑटो से अपने साथ ले गया।

छात्रा की हालत बिगड़ी
पुलिस के अनुसार सूरज ने छात्रा को मंगलपांडेय नगर स्थित जलसा गेस्ट हाउस में करीब तीन घंटे रखा। इस दौरान उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। इसके बाद उसने कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर छात्रा को पिला दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने के दौरान छात्रा को उल्टी हुई और उसकी तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद आरोपी ने उसे ऑटो में बिठाकर उसके घर के पास छोड़ दिया था। घर पहुंचने पर हालात बिगड़ी हुई देख परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर सात अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

सीसीटीवी से कहानी खुली
घटना के बाद पुलिस ने गढ़ रोड, गांधी आश्रम, कॉलेज गेट सहित 12 जगह से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कलेक्ट की थी। जिसमें सूरज छात्रा को कॉलेज गेट से ले जाता और कुटी चौराहे पर छोड़ता हुआ दिखा था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 328, 302 और 308 के साथ ही पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी सूरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने धारा 308 को खत्म करते हुए 376 की धारा को बढ़ाया है।

गिरफ्तारी को तीन टीमें
घटना के बाद आरोपी की तलाश में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने तीन टीमों का गठन किया था। तीनों तीनों टीमों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिशें दीं। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सूरज को कुटी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।