वर्ष 2020 में कोरोना की वजह से नहीं बढ़ पाए थे रेट

टोल कंपनी को हर माह 70 लाख रुपये की अतिरिक्त आय होगी

Meerut। सिवाया टोल प्लाजा पर 30 जून की मध्यरात्रि से टोल की बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी। दरें बढ़ने से वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी को प्रत्येक माह करीब 70 लाख रुपये अतिरिक्त आय होगी। एनएचएआइ और वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी के बीच समझौते के अनुसार दरें वर्ष 2020 में ही बढ़नी थीं, मगर कोरोना महामारी की वजह से नहीं बढ़ाई गई।

फास्टैग से बैलेंस कटेगा

वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी के महाप्रबंधक वैभव शर्मा का कहना है कि 30 जून की मध्यरात्रि से बढ़े हुए रेट के अनुसार फास्टैग से बैलेंस कटेगा। कैश वाले वाहनों से भी बढ़ी दरों के अनुसार टोल वसूला जाएगा। सिवाया टोल प्लाजा के सभी सिस्टम में नए रेट, तिथि व समय फीड कर दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा के दस किमी के दायरे में आने वाले वाहनों से पहले की तरह 20 रुपये ही वसूले जाएंगे।

मुख्यालय करेगा निगरानी

सिवाया वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी के परिसर और टोल प्लाजा की सभी 12 लेन पर लगे सीसीटीवी कैमरे लखनऊ स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय से अटैच हैं। नए रेट लागू होने के बाद प्रत्येक गतिविधि पर मुख्यालय की भी पैनी नजर रहेगी। साथ ही प्रत्येक दिन का डाटा मुख्यालय को देना होगा।

इस प्रकार होंगी टोल दरें

वाहन प्रकार रेट सामान्य लोकल वाणिज्यिक

कार, जीप, वैन 95 (85) 45 (40)

हल्के वाणिज्यिक वाहन 165 (155) 80 (75)

ट्रक और बस 335 (310) 165 (155)

मल्टी एक्सल वाहन 540 (500) 270 (250)

नोट : टोल प्लाजा के चारों ओर दस किमी के दायरे में आने वाले स्थानीय निजी वाहनों से पुराना शुल्क 20 रुपये ही लिया जाएगा। कोष्ठक में पुरानी दरें हैं।