मेरठ (ब्यूरो)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर सरधना रोड पौहल्ली स्थित महावीर विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्था परिसर एवं संस्थान द्वारा गोद लिए गांव दबुथवा में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वच्छता से ही सुंदरता आएगी
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि शीतल कौशिक ने कहा इस धरती से होने वाले कार्यों का अनुसरण पूरी दुनिया करती है और आने वाले समय मे स्वच्छता का यह संदेश पूरे विश्व के लिये प्रेरणादायक बनेगा। स्वच्छता कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक, डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सीईओ आशीष बालियान, डायरेक्टर एडमिन विक्रांत यादव, एडमिन ऑफिसर अभिषेक कौशिक ने श्रमदान कर पूज्य बापू को स्वच्छांंजलि अर्पित की।

स्वच्छता से सुंदरता
इस दौरान अभियान के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता पैदा करने के लिए अधिकारियो और कर्मचारियों से आगे आने को आह्वान किया। संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव ने कहा कि देश मे स्वच्छता से ही सुंदरता आएगी, भारत को स्वच्छ, सुंदर और निरोगी बनाने की स्वच्छता के प्रति जरूरत अति आवश्यक है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आशीष कुमार, डॉ। श्वेता गोयल डॉ। अनुपम सिंह डॉ। इंद्रपाल सिंह डॉ। मंसूर अहमद डॉ। केपी सिंह, डॉ। राकेश मोहन आर्य, डॉ। संदीप, आरती सिंह, बिजेन्द्र कुमार, रमाकांत शर्मा, पवन सिंह, शुभम् शर्मा, अभिषेक त्यागी, रवि पांडेय, एकता, अंकित, रेणू चौधरी, आरती भाटी, नेत्रपाल, दीपा, अम्बिका, अर्पित गर्ग, रीतु, अनस, वरूण, शक्ति यादव, अमित मलिक, अरविन्द, कपिल, रजनी, तरूण, सौरभ त्यागी, पिंकी सक्सेना, सौरभ भारद्वाज, आशीष शर्मा, रोहित मलिक, प्रदीप राठी आदि उपस्थित रहे।